Journo Mirror
भारत

दिल्ली विश्वविधालय में खुला Cow सेंटर, सूरज कुमार बौद्ध बोले- गाय से ज्यादा भैस के दूध की खपत हैं इसलिए Buffelo सेंटर खुलना चाहिए

देश के प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में खुले Cow Research Center को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा हैं।

छात्र संगठन इस रिसर्च सेंटर का जमकर विरोध कर रहें हैं. छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने गौशाला के विरोध में ऑनलाइन पिटीशन साइन करानी शुरू कर दी हैं।

SFI से जुड़े छात्रों का कहना है कि यह गौशाला उसी जगह खोली गई है जहां पर लड़कियों के लिए छात्रावास (हॉस्टल) बनाया जाना था।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रमा का कहना है कि यह केंद्र सिर्फ गाय के विभिन्न पहलुओं पर शोध नहीं करेगा बल्कि यहां से छात्रों को हवन के लिए शुद्ध दूध और घी भी दिया जाएगा।

अंबेडकरवादी सूरज कुमार बौद्ध का कहना हैं कि “डीयू के हंसराज कॉलेज में ‘Cow Center’ खोला गया है. छात्रों को दूध और दही दिया जाएगा. लेकिन देश में गाय से ज्यादा भैंस के दूध की खपत होती है. फिर ‘Buffelo Center’ क्यों नहीं बनाया गया?”

Related posts

Leave a Comment