आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ़ से खेलने वाले यश दयाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से बीते सोमवार को एक मुस्लिम विरोधी स्टोरी डाली, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ।
यश दयाल ने हाल ही में राजधानी दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड को लेकर स्टोरी डाली थीं, जिसमें लव जिहाद का हवाला देते हुए मुसलमानों को बदनाम किया जा रहा हैं।
यश दयाल की स्टोरी का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए सोशल एक्टिविस्ट अशरफ़ हुसैन ने कहा कि, ये यश दयाल हैं, IPL में गुजरात टाइटंस से खेलने वाले यश का इस्लामोफोबीया से भरा इंस्टाग्राम स्टोरी वाइरल हो रहा है. ये वही यश दयाल हैं जिनके 5 गेंदों पर 5 छक्के मार कर रिंकू सिंह ने कोलकाता को संसनीखेज़ जीत दिलाई थी. हैरत कि बात ये है कि यश अपने मुस्लिम खिलाड़ी साथियों मोहम्मद शमी, राशिद खान और नूर अहमद के साथ गुजरात के लिए खेलते हैं।
पत्रकार पुनीत कुमार सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ये क्रिकेटर यश दयाल है जिनकी बॉल पर रिंकू सिंह ने 5 गेंदों में 5 छक्के लगाए थे. यश दयाल क्रिकेट खेलने की बजाय हिन्दू मुस्लिम पर उतर आए है. बॉलिंग देखकर लगता है कि इनका क्रिकेक में हाथ तंग ही है इसलिए किसी विशेष पार्टी से विधायकी के टिकट के जुगाड़ में है यश दयाल।
इस स्टोरी के बाद जैसे ही हंगामा बढ़ा तो यश दयाल ने इसको
डिलीट करते हुए माफ़ी मांगी ली. लेकिन शाम होते-होते उन्होंने एक बयान में कहा, कि ये दोनों पोस्ट उन्होंने नहीं की, उनका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी ने हैक करके ये दोनों स्टोरीज़ डाली हैं।