Journo Mirror
भारत

स्वीडन में कुरान ए पाक जलाए जाने के ख़िलाफ़ यूनाइटेड नेशन ने बुलाई आपात बैठक

स्वीडन में कुरान के पाक जलाए जाने की घटना के बाद से पूरी दुनिया में खलबली मची हुई हैं, मुस्लिम देशों के साथ साथ सभी संगठनों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की हैं।

इस मामले पर अब दुनियां के सबसे बड़े संगठन संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने भी आपात बैठक बुलाने का एलान किया हैं, इस बैठक का आयोजन इस सप्ताह के अंत में हो सकता हैं।

आपको बता दें कि, संयुक्त राष्ट्र ने यह बैठक पाकिस्तान के अनुरोध पर बुलाई है. बीते मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के प्रवक्ता ने कहा कि इस हफ़्ते के आखिर में धार्मिक नफ़रत को लेकर बढ़ते मामले पर बहस होने की संभावना है।

पाकिस्तानी वेबसाइट ट्रिब्यून एक्सप्रेस के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के प्रवक्ता पास्कल सिम का कहना हैं कि, पाकिस्तान के साथ कुछ अन्य देशों ने यूरोपीय देशों में पवित्र कुरान के बार-बार अपमान और धार्मिक नफ़रत पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर चर्चा की मांग की थी।

इसलिए संयुक्त राष्ट्र ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए आपात बैठक बुलाने का फ़ैसला किया हैं, ताकि इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा हो सकें।

आजतक की रिर्पोट के मुताबिक, जिनेवा में पाकिस्तान के राजूदत खलील हाशमी ने पाकिस्तान और इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के 19 सदस्य देशों की ओर से संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के अध्यक्ष को पत्र लिखकर तत्काल चर्चा की मांग की थी।

हाशमी ने कहा कि स्वीडन में कुरान जलाए जाने की घटना एक भड़काऊ कृत्य है. जिसकी दुनिया भर के देशों ने निंदा की है. इस तरह की घटनाओं पर मानवाधिकार परिषद को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

Related posts

Leave a Comment