Journo Mirror
India

दिल्ली: मुस्लिम ड्राइवर के साथ कट्टरपंथियों ने की मार-पिटाई, दबाव बढ़ने पर पुलिस ने 3 दिन बाद दर्ज़ की FIR

राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में मुस्लिम ड्राइवर के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक जी टीबी थाने के अंतर्गत मास्टर पार्क एक्सटेंशन क्षेत्र में एक मुस्लिम ऑटो ड्राइवर को दबंगों ने बेरहमी से पीटा और उसके पैरों में गंभीर चोट पहुंचाई।

पीड़ित ड्राइवर आस मोहम्मद ने बताया कि वह अपनी गाड़ी लेकर घर का सामान लेने जा रहा था। रास्ते में एक व्यक्ति ने जानबूझकर उसकी गाड़ी को रुकवाया और बिना किसी कारण उसे गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद लोगों ने उसे पकड़कर मारपीट की और पैर तक तोड़ डाले।

घटना के तुरंत बाद आस मोहम्मद ने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने शुरू में केवल एनसीआर दर्ज की और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

पीड़ित का कहना है कि पहले तो पुलिस ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया, बल्कि उसे समझौता करने की सलाह दी।

बढ़ते आक्रोश को देखते हुए स्थानीय निवासियों और समाजसेवियों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। दबाव बढ़ने के बाद पुलिस ने आखिरकार घटना के कई दिन बाद एफआईआर दर्ज कर ली है।

लोगों ने आरोप लगाया है कि इस घटना से साफ है कि प्रशासनिक स्तर पर भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि धार्मिक आधार पर की गई हिंसा है।

लोगों ने सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दोषियों की पहचान कर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

पीड़ित आस मोहम्मद का कहना है कि वह अब भी इंसाफ की उम्मीद लगाए बैठा है। स्थानीय लोग भी दोषियों के खिलाफ कड़ी सज़ा की मांग कर रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment