Journo Mirror
भारत

दिल्ली: वतन समाचार 2 नवंबर को करेगा ‘सीरत कॉन्फ्रेंस’ का आयोजन, सभी धर्मों के लोग करेंगे शिरकत

राजधानी दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में 2 नवंबर को प्रतिष्ठित वतन समाचार द्वारा “मोहब्बत का पैगाम, इंसानियत के नाम” संदेश के साथ सीरत कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में देशभर की बड़ी हस्तियों समेत सभी धर्मों के लोग शामिल होंगे. जिसमें डॉक्टर कौसर उस्मान, डॉक्टर तारिक सिद्दीकी, मुफ्ती मौहम्मद किताबुद्दीन साहब, सांसद तारिक अनवर, इकरा चौधरी, डॉक्टर एम जे खान एवं विनोद कुमार बछेती प्रमुख है।

इस आयोजन के ज़रिए पैगंबर (SAW) के जीवन और शिक्षाओं पर प्रकाश डाला जाएगा तथा विभिन्न श्रेणियों कई लोगों को पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

वतन समाचार के एडिटर इन चीफ मौहम्मद अहमद के मुताबिक, इस आयोजन का केंद्र पैगंबर मुहम्मद (SAW) के अतुलनीय संदेश और शिक्षाओं पर रहेगा, जो मानव प्रेम, भाईचारे और दया पर जोर देते हैं।

अल्लाह सर्वशक्तिमान है जो हमें बताते है कि जब हमें उसकी ओर से आशीर्वाद और दया मिलती है तो हमें खुश होना चाहिए. इसलिए हमारे विद्वान पैगंबर मुहम्मद (SAW) की शिक्षाओं और संदेश की सार्वभौमिक स्वीकृति और प्रासंगिकता पर जोर देंगे।

Related posts

Leave a Comment