इस्राइल और फिलिस्तीन विवाद थमने का नाम नही ले रहा है इस्राइल की तरफ से बार-बार फिलिस्तीन को उकसाने के लिए हमले किए जा रहे है।
इस्राइली फौज ने गाज़ा पट्टी पर एक बार फिर हवाई हमले किए जिसमें फिलिस्तीन इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है। इस्राइल का यह हमला जंगबंदी लागू होने के बावजूद हुआ है।
इस्राइल के हवाई हमले गाज़ा शहर और खान युनुस में हुए है जहाँ पर हमास का कब्जा है हमले के बाद इलाके में चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया है।
पिछले महीने मई में ही इस्राइल और फिलिस्तीन के बीज जंगबंदी लागू हुई थी लेकिन इस्राइल ने इसको अपनी तरफ से हमले की शुरुआत करके तोड़ दिया।
हमास ने हमले की निंदा करते हुए कहा है कि फिलिस्तीनी नागरिक अपने बैतुल मुककदस और मस्जिद अक्सा कि हिफाज़त के लिए संघर्ष ज़ारी रखेगी।
इस्राइल द्वारा हवाई हमलों के साथ-साथ लगातार बैतुल मुककदस की तरफ भी मार्च किया जा रहा है जिसमे अरब विरोधी एवं फिलिस्तीन विरोधी नारे लगाएं जाते है ताकि माहौल को फिर से बिगाड़ जा सके।
यहूदियों द्वारा बैतुल मुककदस की तरफ मार्च करने पर सऊद अरब की संसद ने कड़ा रूख अपनाते हुए इसकी निंदा की है।