Journo Mirror
भारत

पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने वाला DRDO का वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर निकला RSS का सदस्य, मोहन भागवत के साथ मंच साझा कर चुका हैं

चार दिन पहले पुणे से गिरफ्तार डीआरडीओ का वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में सामने आया है कि वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का सदस्य हैं।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) पुणे में वैज्ञानिक के पद पर तैनात प्रदीप पाकिस्तानी एजेंट को भारत की खुफिया जानकारी देता था. जिसके बाद उसको एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया।

महाराष्ट्र प्रदेश यूथ कांग्रेस सचिव शुभम बुरादे ने प्रदीप कुरुलकर के आरएसएस कनेक्शन को उजागर करते हुए कहा है कि, डीआरडीओ के वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर, जिन्होंने पाकिस्तान को अपने देश की मिसाइल प्रणालियों के बारे में संवेदनशील जानकारी प्रदान की, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक सक्रिय स्वयंसेवक थे, लेकिन संघ का आधिकारिक रुख यह है कि “उनका हमसे कोई लेना-देना नहीं है”।

हालांकी 2018 में आयोजित “स्वरांजलि” का कार्यक्रम सरसंघचालक मोहन भागवत की उपस्थिति में किया गया जहां प्रदीप कुरूलकर भी संघ की वर्दी में मंच पर थे और उन्होंने सरसंघचालक के सामने भाषण भी दिया है।

शुभम बुरादे ने आरएसएस के मंच से संघ की वर्दी में प्रदीप की भाषण देते हुए वीडियो शेयर की हैं, जिसमें प्रदीप को देखा जा सकता हैं. सुभम कहते हैं कि, और कितने काले देशद्रोही कारनामे छुपाओगे संघी बच्चों, मंच पर प्रदीप कुरूलकर को देखिए।

Related posts

Leave a Comment