Journo Mirror
भारत

मुफ्ती सलमान अजहरी के ख़िलाफ़ गुजरात पुलिस ने दर्ज़ की एक और FIR

गुजरात के जूनागढ़ में कथित भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ़्तार मुफ्ती सलमान अजहरी के ख़िलाफ़ एक और एफआईआर दर्ज़ हो गई हैं।

जानकारी के मुताबिक़, मुंबई के रहने वाले इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती सलमान अजहरी ने जूनागढ़ से पहले कच्छ और अरवल्ली जिले के मोडासा में भी स्पीच दी थीं।

गुजरात पुलिस की जांच में कच्छ में दिए गए भाषण को भी नियमों के विरुद्ध पाया गया है, जिसके बाद कच्छ के सामखियाली पुलिस थाने में मुफ्ती साहब के खिलाफ केस दर्ज किया गया हैं।

आपको बता दें कि, सलमान अजहरी साहब को गुजरात एटीएस मुंबई से दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात लेकर आई थी, जहां उनसे पूछताछ की जा रहीं हैं।

मुफ्ती सलमान अजहरी के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक़, मुफ़्ती साहब को झूठे आरोप के आधार पर गुजरात एटीएस, मुंबई एटीएस और चिराग नगर पुलिस ने हिरासत में लिया (गिरफ्तार) किया है।

4 फरवरी को सुबह करीब 11.56 बजे 25-30 पुलिसकर्मियों ने मुफ्ती सलमान की सोसायटी को घेर लिया और उनके आवास से हिरासत में ले लिया. पुलिस कोई भी लिखित अपडेट देने में आनाकानी कर रही है और आज तक 41ए नोटिस भी जारी नहीं किया है।

किसी चरमपंथी समूह द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों के आधार पर कार्रवाई करने का कोई मतलब नहीं है।

Related posts

Leave a Comment