Journo Mirror
भारत

मुस्लिम देशों की नाराज़गी के बाद डेनमार्क सरकार लाएगी प्रस्ताव, कुरान ए पाक को जलाने की घटनाओं पर लगेगी रोक

डेनमार्क में मुसलमानों के पवित्र ग्रंथ कुरान ए पाक के अपमान से भड़के मुस्लिम देशों के दबाव में अब डेनमार्क की सरकार एक प्रस्ताव लेकर आ रहीं हैं।

इस प्रस्ताव के बाद डेनमार्क सरकार धार्मिक ग्रंथ का अपमान करने लिए आयोजित होने वाले विरोध प्रदर्शनों को लेकर सख्ती बरतेगी तथा इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाएगी।

इसके अलावा यह प्रस्ताव पारित होने के बाद सरकार धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली घटनाओं में शामिल होने वालों के साथ कानून के हिसाब से निपटेगी।

डेनमार्क के न्याय मंत्री पीटर हम्मेलगार्ड का कहना हैं कि सरकार एक ऐसा प्रस्ताव लेकर आ रही हैं जो किसी धार्मिक समुदाय के लिए आवश्यक धार्मिक महत्व वाली वस्तुओं के अनुचित इस्तेमाल पर रोक लगाएगा. इस प्रस्ताव के बाद कुरान, बाइबिल और टोरा को जलाना दंडनीय हो जाएगा।

आपको बता दें कि, कुरान ए पाक के अपमान के बाद से इस्लामिक देशों में काफी गुस्सा था, जिसके बाद काफ़ी जगह डेनमार्क का बॉयकाट का भी एलान हुआ था।

Related posts

Leave a Comment