हरियाणा के मेवात में हुई हिंसा के बाद से गुरुग्राम में लगातार मुस्लिम समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा हैं, इसी बीच टपकन गांव के रहने वाले रज्जाक खान का बीते शुक्रवार को गुरुग्राम में शव मिलने से हड़कंप मच गया हैं।
रज्जाक खान पिछले दिन किराए की बकरियों को शहर में छोड़ने के लिए गुरुग्राम गया था लेकिन वहां पहुंचने के बाद उससे कोई भी संपर्क नहीं हो पाया।
जिसके बाद उनके बड़े बेटे शाकिर खान ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि हाल ही में नूंह हिंसा के कारण उनके पिता को निशाना बनाया जा सकता हैं।
परिवार के एक सदस्य मुईनुद्दीन ने मकतूब मीडिया को बताया कि परिवार को तलाश के दौरान उसका शव मिला और उसका ऑटो-रिक्शा मार्वल मार्केट में हीरो होंडा चौक के पास मिला।
परिजनों का आरोप हैं कि, रज्जाक को मेवात हिंसा के कारण निशाना बनाया गया हैं, गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलीस के मुताबिक़, प्रारंभिक निष्कर्षों से संकेत मिलता है कि यह हत्या का मामला था, लेकिन मौत का सटीक कारण निर्धारित करने के लिए एक व्यापक शव परीक्षण किया जाएगा।