Journo Mirror
भारत

NDA सरकार के 8 मंत्रियों पर दर्ज़ है हेट स्पीच के मामले, अमित शाह, गिरिराज सिंह और धर्मेंद्र प्रधान का नाम भी शामिल

2024 के चुनावी नतीजों में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) को बहुमत मिलने के बाद नई सरकार का गठन हो गया है, जिसके बाद से पूरी कैबिनेट चर्चा का विषय बनी है।

चुनाव निगरानी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने चुनावी हलफनामों के ज़रिए पता किया है कि एनडीए सरकार के 72 मंत्रियों में से 19 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज़ और आठ मंत्रियों के खिलाफ़ हेट स्पीच के मामले दर्ज हैं।

हेट स्पीच यानी नफरत फैलाने वाले भाषण देने का आरोप नव नियुक्त गृह मंत्री अमित शाह, गिरिराज सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, कनिष्ठ मंत्री बंडी संजय कुमार, शांतनु ठाकुर, सुकांत मजूमदार, शोभा करंदलाजे और नित्यानंद राय पर लगा हैं।

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, अमित शाह और नित्यानंद राय समेत कई मंत्रियों को हेट स्पीच के मामले में हाईकोर्ट से राहत भी मिल चुकी है।

जानकारी के मुताबिक़, अमित शाह पर 2019 में कोंटाई में एक मामला दर्ज हुआ था, उनपर आरोप था कि उन्होंने लोकसभा के दौरान कहा था “चुनाव में वोटों की गिनती होने पर ममता बनर्जी की सरकार गिर जाएगी, इसलिए वह हिंसा भड़का सकती हैं।”

इसी प्रकार नित्यानंद राय ने 2018 में अररिया के उपचुनाव के दौरान कहा था कि अगर राजद उम्मीदवार सरफराज आलम अररिया से चुनाव जीतते हैं, तो यह क्षेत्र आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) का अड्डा बन जाएगा।

गिरिराज सिंह ने 2019 में चुनाव के दौरान बेगूसराय में कहा था कि ‘जो लोग वंदे मातरम नहीं कह सकते या मातृभूमि का सम्मान नहीं कर सकते, राष्ट्र उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. मेरे पूर्वज सिमरिया घाट पर मरे थे और उन्हें कब्र की जरूरत नहीं थी, लेकिन आपको तीन हाथ की जगह चाहिए।

इसी प्रकार कुल 8 मंत्रियों के खिलाफ नफ़रत फैलाने वाले भाषण देने का आरोप है और 19 पर गंभीर अपराधों के आरोप हैं, जिनमें महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध भी शामिल हैं।

Related posts

Leave a Comment