हाल ही में कुछ हिंदुत्ववादी लोगों ने सुल्ली डील्स नामक एक ऐप बनायी थी जिसके जरिए मुस्लिम महिलाओं की फ़ोटो के साथ उनकी बोली लगाई जाती थी।
इस ऐप का मुसलमानों ने जमकर विरोध किया जिसके बाद यह ऐप प्ले स्टोर से हट गयी। सुल्ली डील्स ऐप का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि कथित “हैलो चैट” नामक ऐप ने नया विवाद खड़ा कर दिया।
हैलो चैट प्ले स्टोर पर मौजूद एक ऐप है जिसके जरिए ऑनलाइन डेटिंग होती है। यह एक इंडियन ऐप है।
इस ऐप ने सोशल मीडिया पर स्पाॅनसर करके एक लिंक वायरल कराया था जिसमें खुलेआम मुस्लिम महिलाओं को बदनाम करने की कोशिश की गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस लिंक के स्क्रीन शाॅट में लिखा था कि “मुस्लिम लड़की से सीधे बात करें” मतलब साफ है कि यह ऐप मुस्लिम महिलाओं को खिलौना समझती है कि कोई भी उनसे बात करें।
यह ऐप फिलहाल प्ले स्टोर पर मौजूद है तथा इसके 100 K डाऊनलोड भी है।
सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसके स्क्रीन शाॅट शेयर करते हुए लिख रहे है कि यह इस्लामोफोबिया से ग्रसित मानसिकता वाले लोगों का काम है। तथा इस तरह की हरकतें मुस्लिम महिलाओं के प्रति सेक्सुअल उद्देश्य को आम करती है।