Journo Mirror
भारत

बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने में केरला पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश अंतिम स्थान पर, सबसे निचले पायदान पर तीन BJP शासित राज्य

कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं की खामियां खुलकर उजागर हुई थीं उसके बावजूद बीजेपी शासित राज्यों ने कोई काम नहीं किया।

नीति आयोग की हेल्थ इंडेक्स में बीजेपी शासित राज्य एक बार फ़िर फिसड्डी साबित हुए हैं. टॉप 5 राज्यों में एक भी बीजेपी शासित राज्य शामिल नही हैं।

बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने में केरल ने पहला स्थान प्राप्त किया हैं वहीं उत्तर प्रदेश को अंतिम स्थान मिला हैं।

केरल लगातार चार बार से हेल्थ इंडेक्स में टॉप पर रहा. इससे पहले 2015-16, 2017-18 और 2018-19 में भी केरल पहले नंबर पर रहा था।

नीति आयोग के अनुसार हेल्थ इंडेक्स के लिए 4 राउंड का सर्वे किया गया था. जिसके चारों राउंड में केरल टॉप पर रहा. केरल का ओवरऑल स्कोर 82.20 रहा. वहीं इस इंडेक्स में सबसे कम स्कोर 30.57 उत्तर प्रदेश का रहा है जो पासिंग मार्क्स से भी कम हैं।

हेल्थ इंडेक्स की सूची इस प्रकार हैं:

केरल 1
तमिलनाडु 2
तेलंगाना 3
आंध्र प्रदेश 4
महाराष्ट्र 5
गुजरात 6
हिमाचल प्रदेश 7
पंजाब 8
कर्नाटक 9
छत्तीसगढ़ 10
हरियाणा 11
असम 12
झारखंड 13
ओडिशा 14
उत्तराखंड 15
राजस्थान 16
मध्य प्रदेश 17
बिहार 18
उत्तर प्रदेश 19

Related posts

Leave a Comment