Journo Mirror
भारत

भारत में जन्मे न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज़ यूनुस पटेल ने भारत के 10 विकेट चटकाकर इतिहास रचा

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड के स्पीन गेंदबाज एजाज़ यूनुस पटेल ने इतिहास रच दिया।

एजाज़ ने भारत के सभी 10 विकेट चटकाकर इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले की बराबरी कर ली हैं. तथा ऐसा करने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

मुंबई में जन्मे 33 वर्षीय न्यूज़ीलैंड के स्लो लेफ़्ट आर्म स्पिनर एजाज़ यूनुस पटेल ने अपनी घातक गेंदबाज़ी के दम पर दो भारतीय बल्लेबाज़ों को बोल्ड, तीन बल्लेबाज़ों को एलबीडब्ल्यू और पांच बल्लेबाज़ों को कैच आउट कराया।

सोशल एक्टिविस्ट अशरफ़ हुसैन के अनुसार “न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के स्पीन बॉलर ‘एजाज़ यूनुस पटेल’ ने भारत के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है, इससे पहले अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ 22 साल पहले ये कारनामा कर दिखाया था. एजाज़ पटेल ऐसा करने वाले विश्व के तीसरे बॉलर हैं।”

ट्विटर यूजर अस्क सल्लू का कहना है कि “एक पारी में दस विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने एजाज पटेल. मुम्बई के एजाज पटेल न्यूजीलैंड की तरफ से खेलते हैं. मजे की बात यह है दस विकेट भारत के ही लिये है. भक्तों का कहना है आज से किसी मुस्लिम को कही नहीं भेजना।

Related posts

Leave a Comment