मध्य प्रदेश के इंदौर में मुस्लिम चुड़ी वाले तस्लीम का तो विडियो पूरे देश ने ही देखा होगा. जिसमें कुछ तथाकथित हिंदुत्ववादी लोग उसको बेरहमी से पीट रहें थे।
इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज़ करने के बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनमें से सभी यानी चारों आरोपियों को ज़मानत मिल चुकी हैं। लेकीन तस्लीम अब भी जेल में बंद हैं।
सोशल एक्टिविस्ट अशरफ़ हुसैन ने जानकारी देते हुए कहा हैं कि “इंदौर के चूड़ी वाले तस्लीम की पिटाई मामले में सभी 4 आरोपियों को ज़मानत मिल गई। वहीं पीड़ित तस्लीम अभी जेल में हैं।”
इंदौर के चूड़ी वाले तस्लीम की पिटाई मामले में सभी 4 आरोपियों को ज़मानत मिल गई। वहीं पीड़ित तस्लीम अभी जेल में है…😢
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) October 6, 2021
आपको बता दें कि “तस्लीम 22 अगस्त को गोविंद नगर थाना बाणगंगा क्षेत्र मे चुड़ियां बेचने गया था. जहां 4-5 व्यक्ति उसके पास आते हैं तथा उसका नाम पूछते है. तस्लीम का मुस्लिम नाम सुनकर वह उसको गंदी गंदी गालियां देते हैं तथा बेरहमी से उसकी पिटाई करते हैं।
तथाकथित हिंदुत्ववादियों ने तस्लीम को बोला कि आगे से किसी भी हिंदू इलाके में चुड़ी बेचने ना जाएं. वहा मौजूद लोगों ने तस्लीम से उसका फ़ोन, नगदी और उसकी चूड़ियां भी लूट ली थीं।
वीडियो में साफ़-साफ़ देखा गया हैं कि इस पूरे मामले में हिंदुत्ववादियों की ही गलती हैं. उसके बावजूद पुलिस ने तस्लीम को भी गिरफ्तार किया था तथा उसके ऊपर लड़की को छेड़ने का आरोप लगाया हैं।
इस मामले में तस्लीम को बेरहमी से मारने वाले आरोपी जमानत पर जेल से रिहा होकर खुलेआम घूम रहें हैं. वही तस्लीम अब भी जेल में हैं।