इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का बाजार सज चुका हैं. नीलामी के पहले दिन खिलाड़ियों पर जमकर हुई पैसों की बौछार।
इस बार नीलामी के पहले दिन मुस्लिम खिलाड़ियों का जलवा रहा. आवेश खान, शाहरूख खान, शाहबाज अहमद, मोहम्मद शमी, मुस्तफिजुर रहमान पर करोड़ों रुपए की बौछार हुई।
इस बार आवेश खान ने अपनी नीलामी से सबको चौका दिया. पिछले साल 70 लाख में बिकने वाले आवेश खान को इस बार 10 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने खरीदा हैं. अनकेप्ड खिलाड़ियों में इन्हें सबसे ज्यादा पैसे मिले हैं।
He is the most expensive uncapped player ever – WOW
Congratulations @LucknowIPL @Avesh_6 pic.twitter.com/ppRQKE0T4u— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022
दूसरी तरफ शाहरूख खान को पंजाब किंग्स ने 9 करोड़ में खरीदा. शाहरूख बड़े बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं।
Some serious firepower added in the @PunjabKingsIPL squad courtesy @shahrukh_35 #TATAIPLAuction @TataCompanies pic.twitter.com/YgRbn6DAwI
— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटन्स ने 6.25 करोड़ में खरीदा हैं. मोहम्मद शमी पहले सेट में ही बिक गए थे।
Congratulations to Shami on joining the Gujarat Titans#TATAIPLAuction @TataCompanies pic.twitter.com/5q13EjwPtb
— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022
इसके अलावा शाहबाज अहमद को आरसीबी ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा. मुस्तफिजुर रहमान को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ में खरीदा. नूर अहमद को गुजरात टाइटन्स ने 30 लाख में खरीदा. सरफराज खान को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख में खरीदा. के एम आसिफ को चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा।