Journo Mirror
भारत

अरुणाचल प्रदेश की कोलोरियांग से पानी ताराम की जीत ने सबको चौंकाया

दो राज्यों के वोटों की गिनती में आज अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल गया. इसके साथ ही राज्य में तीसरी बार पेमा खांडू की सरकार बनने का रास्ता साफ़ हो गया है।

कुल 60 विधानसभा सीटों में बीजेपी ने 46 सीटें जीती हैं। भारतीय जनता पार्टी के 10 विधायक वोटों की गिनती से बहुत पहले निर्विरोध चुने जा चुके थे. आज बाक़ी सीटों पर वोटों की गिनती के बाद बीजेपी ने 46 सीटें जीती हैं और कांग्रेस को राज्य में एक सीट मिली।

अब तक की जानकारी के अनुसार इसमें सभी सीटों में सबसे अधिक मार्जिन से जीत कोलोरियांग से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पानी ताराम की हुई है।

उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वि को 10 हज़ार 550 वोटों से हराया। उन्हें 11 हज़ार 594 वोट मिले, उनके निकटतम प्रतिद्वन्द्वि अरुणाचल पीपुल्स पार्टी के काहफ़ा बेंगिया को मात्र 1 हज़ार 44 वोट मिले, नोटा में 169 वोट गए। इस मौक़े पर मीडिया से बात करते हुए पानी ताराम ने कहाकि यह जीत कोलोरियांग की जनता की जीत है।

ताराम ने कहाकि सभी को बधाई देते हुए अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहाकि यह क्षेत्र सभी सेक्टर में अति पिछड़ा है और उनकी प्राथमिकता होगी कि वह हर क्षेत्र में कोलोरियांग और कुरुम कुमै का विकास करे। शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, कृषि और ढांचागत विकास उनकी प्राथमिकता है। पानी ताराम ने दोहराया कि वह भारतीय जनता पार्टी के प्रति शुक्रगुज़ार हैं जिनके विश्वास के बल पर वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने जनता से अपील की कि विकास के कार्यों में वह सहयोग करे. पानी ताराम इससे पहले 2014 में पीपुल्स पार्टी ऑफ़ अरुणाचल से एक बार विधायक रह चुके हैं और इस दौरान उनके विकासवादी कार्यों को लेकर उन्हें पुणे में भारतीय छात्र संसद में देश का प्रतिष्ठित ‘आदर्श विधायक पुरस्कार’ भी मिला था। यह पुरस्कार लेने वाले वह अरुणाचल प्रदेश के अब तक के पहले और अकेले विधायक हैं।

कोलोरियांग विश्व का सबसे अधिक वर्षा वाला कस्बा है। यहाँ साल में अधिकांश बारिश होती है और सिक्किम के मोसिनराम और चेरापूंजी को पीछे छोड़ते हुए यह दुनिया का सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र घोषित किया गया है।

Related posts

Leave a Comment