Journo Mirror
विदेश

यहूदियों ने फिलस्तीनी मुसलमानो के घरों पर हमला बोला, मस्जिद अल अक्सा में भी घुस कर बेहुरमती की

फिलिस्तीन में इस्राइल द्वारा लगातार हमले किए जा रहें हैं आए दिन इस्राइली गुंडे फिलस्तीनी मुसलमानो के घरों में घुस कर लूट मार करते रहते हैं। तथा मस्जिद अल अक्सा में भी घुस कर किब्ला अव्वल की बेहुरमती करते हैं।

फिलस्तीन के अल जलील शहर में इस्राइली यहूदियों ने मुसलामानों के घरों पर हमला किया तथा घरों में घुस जमकर लूट मार की।

मुसलमानो का कहना हैं कि यहूदियों की भीड़ ने जबरन हमारे घरों में प्रवेश किया तथा घरों से कीमती सामान,जेवर और पैसा उठा कर ले गए।

यहूदियों के हमले के बाद फलिस्तीनी मुसलमान भी अपनें घरों से निकल गए तथा इस्राइली आतंकियों की भीड़ पर पथराव करके उनका मुकाबला किया।

मुसलमानो का कहना हैं कि यहूदियों के साथ इस्राइली फौज भी थी वह लोग लूट मार करने में इनकी पूरी मदद कर रहे थे।

यहूदियों ने मस्जिद अल अक्सा में भी घुस कर वहा पर बेहरूमती की तथा वहा मौजूद मुसलमानो के साथ बदतमीजी की। लोगों का कहना हैं कि जुम्मा और शनिवार छोड़ कर रोज़ यहूदी मस्जिद अल अक्सा में घुस कर जमकर बेहुरमती करते हैं।

Related posts

Leave a Comment