Journo Mirror
भारत

झारखंड: कोडरमा में कट्टरपंथियों ने की इमाम की पीट पीटकर हत्या, पुलिस ने मॉब लिंचिंग की घटना से किया इंकार

भारत में मुस्लिम विरोधी हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं, पार्लियामेंट में भी इस मुद्दे को जमकर उठाया जा रहा है इसके बावजूद प्रतिदिन अलग-अलग राज्यों से मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आ रहीं है।

ताज़ा मामला झारखंड के कोडरमा का है, जहां एक इमाम की कट्टरपंथियों ने पीट पीटकर हत्या कर दी, हालांकि पुलिस ने मॉब लिंचिंग की घटना से इंकार किया हैं।

जानकारी के मुताबिक़, कोडरमा जिले के रघुनियाडीह निवासी और बरकट्ठा इलाके के बसरामो तुर्काबाद में इमाम मौलाना सहाबुद्दीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर लौट रहें थे, तभी सड़क पर एक महिला को टक्कर मारने का आरोप लगाकर भीड़ ने उन्हें बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला।

इस घटना को लेकर अभी तक झारखंड पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. क्योंकि पुलिस का कहना है कि मॉब लिंचिंग की घटना नहीं हुई है।

पत्रकार मीर फैसल के मुताबिक़, झारखंड पुलिस ने भीड़ द्वारा हिंसा के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वे मौलाना सहाबुद्दीन के दुर्घटना में घायल होने और खून बहने के बाद वहां पहुंचे थे।

जिसके बाद पुलिस ने उन्हें सरकारी वाहन से अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. फिलहाल उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment