Journo Mirror
भारत

मजाकिया अंदाज में शर्लिन चोपड़ा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शादी करने का सुझाव देना पत्रकार श्याम मीरा सिंह को पड़ा भारी, यूपी पुलिस ने FIR दर्ज़ की

बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शादी करने का सुझाव देना पत्रकार श्याम मीरा सिंह को मंहगा पड़ गया हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना हैं कि इनके ट्वीट से हिंदुओं की धार्मिक भावना आहत हुई हैं इसलिए इनके खिलाफ़ एफआईआर दर्ज़ की गई हैं. पुलिस ने यह एफआईआर गाजियाबाद के जय भारत ऐनक्लेव में रहने वाले चंदन राय की शिकायत पर दर्ज़ की हैं।

चंदन राय के मुताबिक, ट्विटर पर 7 अगस्त की दोपहर पौने 2 बजे श्याम मीरा सिंह ने एक टीवी चैनल के ट्वीट को कोट करते हुए आपत्तिजनक शब्द लिखे थे. यह ट्वीट सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी है. इस टिप्पणी से न केवल मेरी, बल्कि पूरे देश की भावनाएं आहत हुई हैं. लोगों के अंदर गुस्सा है. इससे कानून व्यवस्था भी बिगड़ सकती है।

आपको बता दें कि, न्यूज़ 24 ने शर्लिन चोपड़ा का एक बयान कोट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि “मैं राहुल गांधी से शादी करने के लिए तैयार हूं, लेकिन अपना सरनेम नहीं बदलूंगी”।

इस बयान पर श्याम ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि, आप योगी जी से शादी कर लीजिए. विचार से विचार तो मिल ही रहा है. मन से मन का मिलन भी हो जाए. सरनेम भी नहीं बदलना पड़ेगा. वो तो ये कहते भी हैं कि ‘Changing your name will not change your game’.

इसी ट्वीट को आधार बनाकर चंदन राय ने धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगाकर शिकायत की थीं जिसपर उत्तर प्रदेश पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज़ कर ली।

इस मामले पर श्याम मीरा सिंह का कहना हैं कि, यूपी पुलिस ने मेरे इस ट्वीट पर FIR दर्ज की है. FIR में लिखा है कि इस ट्वीट से UP के 25 करोड़ लोगों की भावनाएँ आहत हुईं हैं, लोग ग़ुस्से में हैं, क़ानून व्यवस्था ख़राब हो सकती है, इसपर विश्वास करते हुए UP पुलिस ने FIR दर्ज भी कर ली, पर मेरी समझ में ये नहीं आ रहा कि मेरे इस ट्वीट पर कुल इम्प्रेशन 1 लाख हैं, यानी इसे देखा भी कुल 1 लाख लोगों ने है, फिर भावनाएँ 25 करोड़ लोगों की आहत कैसे हो गईं?

दूसरी बात कि क्या इस देश में किसी महिला को एक सुयोग्य वर का सुझाव देने भर के लिए ही FIR दर्ज हो सकती है? मैंने भाजपा नेताओं की तरह किसी महिला को गाली नहीं दी जैसे वे सोनिया गांधी और डिंपल यादव को देते हैं. मैंने मुख्यमंत्री के लिए अपशब्द नहीं कहे जैसा कि भाजपा नेता विपक्षियों को देते हैं. चूँकि मैं सरकार की घृणावादी नीतियों की आलोचना करता हूँ, Youtube पर वीडियोज बनाता हूँ. क्या सिर्फ़ इसलिए मुझे ह्रास करने के लिए ऐसी फर्जी FIR दर्ज कर ली गई?

मैंने अभी तक सनातन संस्था, RSS, नरेंद्र मोदी, Adani, अमित शाह के पुराने पापों पर खुलकर वीडियोज बनाईं. लेकिन जब जब सरकार इस तरह की फर्जी FIR कराकर आम जनों में डर बनाने की कोशिश करती तब तब मुझे लगता है कि मेरे काम में अभी कोई कमी है. मैं तब तक अपने काम से संतुष्ट नहीं होऊँगा जब तक कि ये मुझपे सिर्फ़ फर्जी मुकदमें ही करते रहेंगे. जब तक ये लोग मुझे गौरी लंकेश की तरह सड़क पर मार नहीं देते. जब तक नरेंद्र दाभोलकर की तरह मैं इनकी आँखों में बुरी तरह खटक न जाऊँ. तब तक मुझे लगता रहेगा कि ज़रूर मेरे काम में कोई कमी रह गई है।

श्याम के मुताबिक़, FIR और एकाध महीने की जेलों की तो, मैं गाँव से दिल्ली आते हुए सोचकर ही आया हूँ. ऐसे डर और धमकियाँ हम गाँव में अपनी भैंस के खूँटे से बांधकर सोते हैं. इनसे डर गए तो हमारा मर जाना है. हम आधी रात में खेतों में चारपाई डालकर जंगली सियारों की रखने वाली किसान क़ौम हैं. ऐसे छोटे छोटे डरों से हमारी छातियों में हिम्मत इकट्ठी होती है। ये FIR उस हिम्मत को बढ़ाने का काम ही करेगी।

Related posts

Leave a Comment