Journo Mirror
भारत

एएमयू कोर्ट मेंबर के चुनाव में इमरान प्रतापगढ़ी ने सर्वाधिक वोटों से जीत हासिल की, CPI (M) के ए ए रहीम भी जीते

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) कोर्ट मेंबर के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बड़ी जीत हासिल की हैं।

इमरान प्रतापगढ़ी को सर्वाधिक 53 वोट प्राप्त हुए हैं इनके अलावा सीपीआई (एम) के सांसद ए ए रहीम ने भी जीत हासिल की हैं।

इस चुनाव के लिए राज्यसभा के 210 सांसदों ने वोट डाले थे, जिनमें से इमरान प्रतापगढ़ी को प्रथम वरीयता के 53 वोट मिले जबकि रहीम को 49 वोट मिले।

इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के भी तीन उम्मीदवार खड़े हुए थे जिनमें से 1 उम्मीदवार कांता कर्दम को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि हरनाथ सिंह यादव और गुलाम अली को जीत हासिल हुई हैं।

इमरान प्रतापगढ़ी ने इस जीत के बाद अपने सहयोगी सांसदों और कांग्रेस पार्टी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि, विपक्षी पार्टियां बड़ी लड़ाइयों में भाजपा को हरा सकती हैं।

आपको बता दें कि, एएमयू कोर्ट अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रशासन को लेकर सबसे महत्वपूर्ण संस्था है. यह संस्था एएमयू में परिवर्तन और नीतियां बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इस संस्था में 10 सदस्य होते हैं, जिनमें से 6 लोकसभा और 4 राज्यसभा के सांसद होते हैं. यह संस्था एएमयू की कार्यकारिणी का चुनाव भी करती है।

Related posts

Leave a Comment