Journo Mirror
India Politics

कंगना का भड़काऊ ट्वीट, बोली “मोदी जी बंगाल में भी 2002 दोहराइये प्लीज”

बंगाल चुनाव जीतने के बाद TMC कार्यकर्ताओं द्वारा कई जगह तोड़ फोड़ की गयी। भाजपा द्वारा ये दावा किया जा रहा है कि TMC कार्यकर्ता भाजपा नेताओं और कार्यालयों पर हमला कर रहे हैं।

भाजपा इन घटनाओं को हिन्दू मुस्लिम रंग देने की कोशिश कर रही है। भाजपा द्वारा ये झूठा आरोप लगाया जा रहा है कि मुस्लिम बहुल इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं को मारा जा रहा है।

इस बीच कंगना रनौत भी मैदान में कूद गई हैं। उन्होंने सारी हदें पार करते हुए ऐसा ट्वीट किया है जो बेहद शर्मनाक है। बंगाल हिंसा के बारे में लिखा है कि ये बेहद डरावना है। उन्होंने आगे लिखा है कि गुंडई खत्म करने के लिए हमलोगों को सुपर गुंडई करने की ज़रूरत है। उन्होंने ममता बनर्जी के बारे में लिखा है कि वे एक दैत्य है। साथ ही कंगना ने नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि मोदी जी इस दैत्य को खत्म करने के लिए आपको 2000 से पहले वाला रूप धारण करना पड़ेगा।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1389256655104135168?s=19

कंगना के इस ट्वीट के जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक ‘अमानतुल्लाह खान’ ने लिखा है कि “कंगना जी विराट रूप से आपका मतलब है कि बड़े पैमाने पर नरसंहार, हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे”
अपना कचरा दिमाग़ BMC की कूड़ा गाड़ी में डालो, और एक बात जिस पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए ये नफ़रत आप फैला रहीं हैं, पक्का हारेंगी।”

Related posts

Leave a Comment