मुस्लिमों के ऊपर हिंदुत्ववादियों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहें हैं जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण हैं सरकार में बैठे लोगों का अपराधियों को संरक्षण।
कर्नाटक में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) के गुंडों ने समीर नामक मुस्लिम युवक की बेरहमी से मॉब लिंचिंग कर दी।
मामला गडग के नारागुंड कस्बे का हैं जहां पर शाम करीब साढ़े सात बजे अपने घर लौट रहें समीर और शमशीर पर आरएसएस के गुंडों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. तथा बेरहमी से मॉब लिंचिंग कर दी।
जिसके बाद दोनों युवकों को कर्नाटक आयुर्विज्ञान संस्थान (केआईएमएस) अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर समीर की इलाज़ के दौरान मौत हो गई तथा गंभीर रुप से घायल शमशीर का अभी इलाज़ चल रहा हैं।
ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट शाद बाजपे के अनुसार “नारागुंड के समीर नाम के एक युवक की कल संघ परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी. हमले के बाद कल रात अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. एक और शख्स शमशीर को चाकू मार दिया गया है और वह अब खतरे से बाहर है।”
A youth named Sameer from Naragund has been allegedly killed by Sanghparivar members yesterday. He breathed his last in the hospital yesterday night after being attacked. pic.twitter.com/w9sUQwwCNY
— Mohammed Irshad (@Shaad_Bajpe) January 18, 2022
ऐसा कहा जाता है कि कल नारागुंड में संघ परिवार द्वारा आयोजित एक विरोध प्रदर्शन के बाद ऐसा हुआ था जहां मुसलमानों के खिलाफ नारे लगाए गए थे. यह घटना का वीडियो फुटेज भी वायरल हो रहा है।
This is said to be the video footage of the Incident.
What were police doing???
3/3 pic.twitter.com/BwGWWl2f4K— Mohammed Irshad (@Shaad_Bajpe) January 18, 2022
सोशल एक्टिविस्ट अशरफ़ हुसैन का कहना हैं कि “कर्नाटक के गदग में दो मुस्लिम नौजवान ‘समीर और शमशीर’ अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान उनपर संघियों द्वारा धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया, जिसके बाद समीर की इलाज के दौरान मौत हो गई और शमशीर गंभीर रूप से घायल है, पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।”