Journo Mirror
भारत

मध्य प्रदेश: बजरंग दल के लोगों ने NSUI कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या की, नीरज कुंदन बोले- अगर न्याय नहीं मिला तो सड़कों पर आक्रोश होगा

मध्य प्रदेश में आए दिन गुंडा राज बढ़ता ही जा रहा हैं. दिन दहाड़े आम लोगों की हत्याएं और मॉब लिंचिंग हो रहीं हैं. अपराधी बेलगाम हो चुके हैं।

मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई नैशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कार्यकर्ता की बेरहमी से पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया हैं।

एनएसयूआई मंडला के कार्यकर्ता अभिषेक ज्योतिषी की हत्या का आरोप बजरंग दल के पूर्व नगर प्रमुख पर लगा हैं।

एनएसयूआई ने बजरंग दल के पूर्व नगर प्रमुख पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि “आरोपी को शिवराज सिंह की सरकार का संरक्षण प्राप्त था”।

एनएसयूआई के अनुसार “मध्य प्रदेश में भाजपा राज में गुंडाराज चरम पर है. मंडला NSUI के हमारे साथी अभिषेक ज्योतिषी की बजरंग दल के पूर्व नगर प्रमुख ने शिवराज सरकार के संरक्षण में बेहरमी से हत्या कर दी गई. यह दर्शाता है कि कानून का डर समाप्त हो गया है. अगर जल्द न्याय नहीं मिला तो NSUI सड़को पर आंदोलन करेगी।”

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि “मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. तथा हम शिवराज सरकार को चेतावनी देते हैं कि अगर हमारे साथी अभिषेक ज्योतिषी को न्याय नहीं मिला तो NSUI का आक्रोश सड़कों पर होगा।

Related posts

Leave a Comment