Journo Mirror
भारत

महाराष्ट्र: मुब्रा में अयोजित होने वाली “सकल हिंदू समाज धर्मसभा” पर रोक लगवाने के लिए गृह सचिव से मिले अबू आसिम आजमी, बोले- इस सभा में जहरीले भाषण देकर हिंदू मुसलमान के बीच दरार पैदा की जाएगी

महाराष्ट्र में सकल हिंदू समाज के द्वारा अयोजित होने वाली धर्मसभाओंं के ज़रिए लगातार मुस्लिमों के खिलाफ़ भड़काऊ भाषण देकर नफ़रत फैलाई जाती रहीं हैं. जिसको देखते हुए इस बार मुस्लिम समुदाय पहले से ही सचेत हो गया हैं।

मुंबई से समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी ने 30 अप्रैल को मुंब्रा में आयोजित होने वाली धर्मसभा पर रोक लगवाने के लिए गृह सचिव से मुलाक़ात की हैं।

सकल हिंदू समाज द्वारा ज़ारी पोस्टर में साफ लिखा गया हैं कि, लव जिहाद और लैंड जिहाद मुक्त मुंब्रा शहर बनाना हैं. बहुत हुआ अब नही सहेंगे, आज फिर से सिंह गर्जना होने दो।

इस आयोजन पर अबू आसिम आजमी का कहना हैं कि, महाराष्ट्र के कई जिलों में सांप्रदायिकता की आग लगाने के बाद अब सकल हिंदू समाज मुंब्रा को निशाना बना रहा है। आने वाली 30 अप्रैल को हिंदू धर्म सभा के नाम से फिर मुसलमानों के खिलाफ लव और लैंड जिहाद जैसे झूठे एजेंडों पर जहरीले भाषण देकर समाज में हिंदू–मुस्लिम के बीच दरार पैदा की जाएगी।

इस आयोजन पर रोक लगाने के लिए आज ग्रह सचिव श्री संजय सक्सेना से मुलाकात कर मांग की हैं कि हिंदू धर्म सभा के हैंडबिल बाटने पर रोक लगाई जाए और इस कार्यक्रम को अनुमति ना दी जाए।

आपको बता दें कि, महाराष्ट्र के औरंगाबाद, नासिक, पुणे और अहमदनगर में भी इसी प्रकार का आयोजन हुआ था जिसमें टी राजा सिंह और सुरेश चावहांके समेत तमाम वक्ताओं ने जमकर भड़काऊ भाषण दिए थे जिसके बाद इनके विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज़ हुई थीं।

Related posts

Leave a Comment