Journo Mirror
भारत

महाराष्ट्र: हेट स्पीच देने के आरोप में BJP विधायक नितेश राणे और टी राजा सिंह के ख़िलाफ़ दर्ज़ हुई FIR, राजा सिंह के ख़िलाफ़ अब तक 75 से ज्यादा FIR हो चुकी हैं दर्ज़

अपने नफरती बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले BJP विधायक टी राजा सिंह के ख़िलाफ़ फ़िर से हेट स्पीच को लेकर एफआईआर दर्ज की गई हैं।

महाराष्ट्र के सोलापुर में आयोजित हिंदू जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक नितेश राणे और टी राजा सिंह ने खुलेआम हेट स्पीच दी थीं।

नितेश राणे ने अपने भाषण के दौरान ‘‘जिहादियों’’ और मस्जिदों के विध्वंस का जिक्र करते हुए लोगों को भड़काने की कोशिश की थीं एवं हैदराबाद से BJP विधायक राजा सिंह ने कथित लव जिहाद को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था।

इस घटना को लेकर पुलिस ने नीतीश राणे, राजा सिंह और सकल हिंदू समाज के पदाधिकारी सुधाकर महादेव बहिरवाडे सहित 8-10 अन्य लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ की है।

इन लोगों पर धारा 153ए (धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करना), 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से किया गया कृत्य) समेत कई गंभीर धाराएं लगाई गईं हैं।

आपको बता दें कि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ टी राजा सिंह के ख़िलाफ़ अब तक 75 से ज्यादा एफआईआर दर्ज़ हो चुकी हैं जिनमें से ज्यादातर हेट स्पीच से संबंधित हैं।

Related posts

Leave a Comment