त्रिपुरा में विश्व हिंदू परिषद द्वारा मुस्लिमों को निशाना बनाकर की गई हिंसा और तोड़फोड़ की आग अब महाराष्ट्र तक पहुंच चुकी हैं।
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा बुलाए गए बंद में मौजूद लोगों ने मुस्लिमों को निशाना बनाकर जमकर पथराव किया तथा दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया।
भाजपा के बंद के दौरान अमरावती, नांदेड़ और मालेगांव में पथराव से संबंधित लगभग 20 एफआईआर दर्ज़ की गई हैं. तथा 20 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया हैं।
आपको बता दें कि त्रिपुरा में मुस्लिम विरोधी हिंसा को लेकर महाराष्ट्र में राज़ अकादमी ने बंद का आह्वान किया था. जो लगभग शांतिपूर्ण था. बंद के दौरान लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से ज़िला अधिकारियों को मेमोरेंडम सौंपा था।
रजा अकादमी के बंद के विरोध में अगले दिन महाराष्ट्र के विपक्षी दल भाजपा ने भी बंद का आह्वान किया था. जो हिंसक हो गया तथा मुस्लिमों के ऊपर पथराव और दुकानों में तोड़फोड़ करने लगें।
फिलहाल जिन इलाकों में हिंसा हुई हैं वहा पर 4 दिन का कर्फ्यू लगा दिया गया हैं. तथा इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।