मध्य प्रदेश के दौरे पर निकले भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का जगह-जगह कांग्रेस नेताओं द्वारा काले झंडे दिखाकर स्वागत किया जा रहा है।
भाजपा नेताओं के दौरों से पहले कांग्रेस नेता नूरी खान को अक्सर नजरबंद कर दिया जाता है यही सिंधिया के आगमन पर हुआ। सिंधिया के आगमन पर नूरी खान को पुलिस ने जबरन घर में नजरबंद कर दिया।
नजरबंद होने के बावजूद जब नूरी खान ने घर की छत से ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे दिखाएं तो पुरूष पुलिसकर्मी उनके घर में घुस गए तथा नूरी खान के ऊपर बल प्रयोग किया।
नूरी खान का कहना है कि “एक तरफ प्रदेश में बेटियों की अस्मत लूटी जा रही वही दूसरी तरफ अपराधियो को संरक्षण मिल रहा। गद्दार ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार कहना गुनाह हो गया कि पुरुष पुकिसकर्मीयो को घर मे घुस कर बल का प्रयोग करना पड़ा।”
एक तरफ प्रदेश में बेटियों की अस्मत लूटी जा रही लेकिन अपराधियो को संरक्षण मिल रहा दूसरी तरफ गद्दार @JM_Scindia को गद्दार कहना गुनाह हो गया कि पुरुष पुकिसकर्मीयो को घर मे घुस कर बल प्रयोग करना पड़ा #GaddarSindhiyaGoBack @OfficeOfKNath @INCMP @sushmitadevinc @MahilaCongress pic.twitter.com/YpTai3NRMW
— Noori Khan (@NooriKhanINC) July 6, 2021
नूरी खान के अनुसार “मामा_जी मध्य प्रदेश पुलिस वर्दी का सम्मान भूल गई है लोकतांत्रिक ढंग से प्रदर्शन करने पर भी पुलिस पुरूष कर्मी द्वारा एक महिला को बलपूर्वक रोकना क्या शोभा देता है?
#मामा_जी मध्यप्रदेश पुलिस वर्दी का सम्मान भूल गई है लोकतांत्रिक ढंग से प्रदर्शन करने पर भी #पुलिस_पुरूष_कर्मी द्वारा एक #महिला को बलपूर्वक रोकना क्या शोभा देता है ? @OfficeOfKNath @ChouhanShivraj @MukulWasnik@drnarottammisra @INCMP @MahilaCongress @priyankagandhi @RahulGandhi pic.twitter.com/ad9FlsbYcA
— Noori Khan (@NooriKhanINC) July 7, 2021