उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) की एक अलग ही भूमिका रहती हैं. अलीगढ़ के छात्र जिस और रुख करते हैं उस और एक बहुत बड़ा तबका रुख करता हैं।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने बहुत सारे छात्र नेता भी दिए जो बाद में उत्तर प्रदेश एवं हिंदुस्तान का बेहतर भविष्य बने हैं।
इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी इस बार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज़ को अलीगढ़ शहर सीट से उम्मीदवार बनाया है।
और जब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का छात्र नेता चुनाव लड़ रहा हो तो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र नेता भी उनके समर्थन में पहुंचते हैं।
इसी बीच सलमान इम्तियाज़ का समर्थन करने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं बिहार से कांग्रेस प्रत्याशी मसकूर उस्मानी भी पहुंचे तथा जनता से वोट देने की अपील की।
मसकूर उस्मानी ने शहर विधानसभा अलीगढ़ में काँग्रेस के प्रत्याशी सलमान इंम्तियाज़ के लिए जनसंपर्क कर लोगों से इस युवा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की तथा अलीगढ़ की जनता से कहा कि सलमान के साथ खड़े होकर इस नौजवान के इरादे को मजबूत करे।
शहर विधानसभा, अलीगढ़ में काँग्रेस के प्रत्याशी भाई सलमान इंम्तियाज़ के लिए जनसंपर्क कर लोगों से इस युवा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की।
अलीगढ़ की जनता से अपील है कि सलमान के साथ खड़े होकर इस नौजवान के इरादे को मजबूत करे। #UPElections2022 pic.twitter.com/kSwlFrbb6P
— Dr. Maskoor Usmani (@MaskoorUsmani) February 8, 2022