Journo Mirror
भारत राजनीति

मेवात:- आसिफ की मौत पर बोली टीपू सुल्तान पार्टी, “साम्प्रदायिक वायरस ने ली आसिफ की जान”

हरियाणा के मेवात में हुए मॉब लीनचिंग के खिलाफ देश भर के मुसलमानों का ग़ुस्सा फूट पड़ा है। ट्विटर पर #JusticeForAsif ट्रेंड कर रहा है। AIMIM और टीपू सुल्तान पार्टी समेत देश की तमाम मुस्लिम पार्टियां आसिफ के लिए इंसाफ की मांग की है।

टीपू सुल्तान पार्टी शुरू से ही आसिफ के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। ट्विटर पर #JusticeForAsif की शुरुआत भी टीपू सुल्तान पार्टी ने ही की थी। अब तक 1 लाख से ज़्यादा बार इस हैशटैग के साथ ट्वीट हो चुका है।

टीपू सुल्तान पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारत में कोरोना वायरस हर रोज़ हज़ारों लोगों की जान ले रहा है। लेकिन भारत एक और वायरस से लड़ रहा है जिसका नाम है साम्प्रदायिक वायरस। इसी साम्प्रदायिक वायरस ने आसिफ की जान ली है।

https://twitter.com/TSP4India/status/1394357401281650691?s=19

इससे पहले टीपू सुल्तान पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि मेवात में एक और मॉब लीनचिंग की घटना। हरियाणा सरकार इस पर अब तक चुप क्यों है? दोषियों पर अब तक कार्यवाई क्यों नहीं कि गयी है?

https://twitter.com/TSP4India/status/1394216425280049154?s=19

ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को आसिफ के लिए न्याय की मांग करने के लिए टीपू सुल्तान पार्टी ने लोगों को इस मुहिम से जुड़ने का भी आह्वान किया। टीपू सुल्तान पार्टी ने ट्वीट कर कहा “आपकी खामोशी भी गुनाह है। न्याय के लिए आवाज़ उठाएं”

https://twitter.com/TSP4India/status/1394239657500499968?s=19

Related posts

Leave a Comment