मेवात में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बीच एक मुस्लिम परिवार ने अपनी जान पर खेलकर हिंदू परिवार की जान बचाई हैं, जिसके बाद हर तरफ़ मुस्लिम परिवार की तारीफ़ हो रहीं हैं।
जानकारी के मुताबिक़, सोहना के रहने वाले करण सिंह और उनका बेटा विवेक किसी काम से नूह गए थे जिसके बाद वह ब्रजमंडल यात्रा में शामिल हो गए, जैसे ही यात्रा कुछ दूर पहुंची तो दोनों तरफ़ से हिंसा शुरू हो गईं।
दोनों बाप बेटे किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग और एक मुस्लिम परिवार के घर में जाकर पनाह ली, मुस्लिम परिवार ने इनकी सुरक्षा का भी यकीन दिलाया।
कुछ देर बाद एक महिला पुलिसकर्मी भी अपनी जान बचाकर इस परिवार के यहां आती हैं और मदद मांगती हैं यह लोग उसे भी पनाह दे देते हैं।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, करण सिंह ने बताया कि मुस्लिम परिवार ने अपने घर के एक सदस्य को बाहर चौकीदारी के लिए भी बैठा दिया था, हमारे लिए अगर कोई फरिश्ता हैं तो वहीं मुस्लिम परिवार हैं।
इस दौरान मुस्लिम परिवार ने इनको खाना भी खिलाया, पांच घंटे रहने के बाद जब माहौल शांत हुआ तो इन लोगों को सकुशल इनके घर भेज दिया गया।