Journo Mirror
भारत

मॉब लीनचिंग: त्रिपुरा में चोरी के शक में तीन मुस्लिम नौजवानों की पीट पीटकर हत्या

मुसलमानों के साथ हो रही मॉब लीनचिंग की घटनाओं को कोरोना भी रोकने में नाकाम साबित हो रही है। पिछले कई दिनों में 10 से ज़्यादा घटनाएं ऐसी घटी हैं जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ मारपीट की घटना हुई है।

इस बार त्रिपुरा से मॉब लीनचिंग की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। मवेशी चोरी के शक में ग्रामीणों ने 3 मुस्लिम नौजवानों को पीट पीटकर जान से मार डाला।

घटना त्रिपुरा के खोवई ज़िले की घटना है। रविवार तड़के सुबह ही ग्रामीणों ने मवेशी चोरी करने के शक में तीन मुस्लिम नौजवानों को बुरी तरह मारा पीटा। तीनों की मौत हो गयी है।

पुलिस ने बताया कि नमनजॉयपाड़ा में ग्रामीणों ने एक पिकउप वैन में मवेशी ले जाते हुए तीन लोगों को पकड़ा। ग्रामीणों ने पीछा कर तीनों को पकड़ा और मारना शुरू कर दिया। मौके पर से एक नौजवान भाग गया लेकिन ग्रामीणों ने पीछा करते हुए उसको भी पकड़ लिया।

आनन फानन में पुलिस तीनों को नज़दीकी अस्पताल लेकर गयी जहाँ डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान जायेद हुसैन (30), बिलाल मियां (28) और सैफुल इस्लाम (18) के रूप में हुई है।

तीनों मुस्लिम नौजवान त्रिपुरा के सिपाहीजाला ज़िले के सोनमुरा उपप्रमंडल के रहने वाले थे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन अब तक किसी की भी गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है।

Related posts

Leave a Comment