Journo Mirror
भारत

ज़मानत पर जेल से बाहर आए नरसिंघानंद ने फिर उगला ज़हर, बोले- मैं एक ऐसा राष्ट्र चाहता हूं जिसमें एक भी मस्जिद और मदरसा नहीं हो

हरिद्वार धर्म संसद में मुस्लिमों के नरसंहार का आह्वान करने वाला यति नरसिंघानंद सरस्वती ने जेल से ज़मानत पर रिहा होते ही ज़हर उगला।

यति नरसिंघानंद ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैं एक ऐसा सनातन वैदिक राष्ट्र चाहता हूं जहां पर एक भी जिहादी (मुस्लिम) न हो, एक भी मदरसा न हो और एक भी मस्जिद न हो।

जब उनसे सवाल पूछा गया कि जब सनातन वैदिक राष्ट्र बन जाएगा तो मस्जिदों का क्या होगा. तो उन्होंने कहा जहां जिहादी नहीं होगा तो वहा मस्जिद का क्या काम. हम चीन और फ्रांस की नीति अपनाएंगे।

पत्रकार आलीशान जाफरी ने यति नरसिंघानंद की विडीयो शेयर करते हुए लिखा कि “हरिद्वार नरसंहार मामले का मुख्य आरोपी नरसिंहानंद अपनी हिंसक बयानबाजी जारी रखता है. यह स्पष्ट रूप से उनके जमानत आदेश का उल्लंघन है. वह मस्जिदों, मुसलमानों और मदरसों से मुक्त राष्ट्र बनाने की घोषणा करता है. उत्तराखंड में ऐसा हो रहा है।”

सोशल एक्टिविस्ट जफर सैफी के अनुसार “हम सनातन वैदिक राष्ट्र बनाएंगे. जिसमें 1 भी मस्जिद नहीं होगी, 1 भी मदरसा नहीं होगा, 1 भी जिहादी (मुस्लिम) नहीं होगा: यति नरसिंहानंद. मतलब साफ है. सनातन वैदिक राष्ट्र बनाने के लिए मुसलमानो को, मस्जिदों को, मदरसों को खत्म करना पड़ेगा।”

ये सब चौकीदार की मर्जी से हो रहा है❓

Related posts

Leave a Comment