देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दनकौर के रामपुर माजरा गाँव में एक अज्ञात भीड़ ने मस्जिद में नमाज़ पढ़ रहे नमाज़ियों पर जानलेवा हमला कर दिया।
हथियार बंद उग्र भीड़ द्वारा उसवक्त हमला किया गया जब रात को गाँव के 20 से 25 लोग ईशा की नमाज़ पढ़ रहे थे।
हमले में मस्जिद के ईमाम नासिर मोहम्मद को भारी चोट आई है। ईमाम नासिर मोहम्मद के इलावा भी कई अन्य लोगों को चोट आई है।
पुलिस ने अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दंगा करने, किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने और पूजा स्थल को अपवित्र करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
https://twitter.com/imMAK02/status/1401845847696961539?s=19
पुलिस का कहना है कि ये हमला एक ही गाँव के दो पक्षों के बीच हुए विवाद को लेकर हुआ है।
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार घायलों में से एक रईसुद्दीन ने बताया कि मुस्लिम समुदाय की एक व्यक्ति की दूसरे समुदाय की एक महिला से किसी बात को लेकर बहस हो गयी थी। उसके बाद महिला ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर मुस्लिम इलाके में जाकर उन्हें देख लेने की धमकी भी दी थी।
घायल व्यक्ति रईसुद्दीन का कहना है कि रात में उनलोगों ने प्लान बनाया और फिर मस्जिद में आकर इमाम नासिर मोहम्मद और उनके रिश्तेदारों को मारकर घायल कर दिया।
रईसुद्दीन ने बताया कि जिस व्यक्ति ने महिला से बहस की थी उसका इमाम से और मस्जिद में नमाज़ पढ़ रहे लोगों से कोई ताल्लुक नहीं है।