देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है जिसके कारण देश के ज्यादातर हिस्सों में लाॅकडाउन है तथा तमाम गतिविधियां बंद पड़ी है।
ऐसे में कुछ राज्य कोरोना काल में छात्रों से जबरन परीक्षा लेना चाहते है। हाल ही में छात्रों एवं एनएसयूआई के विरोध के आगे सीबीएसई को झुकना पड़ा था तथा बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी।
जब पूरा देश ठप पड़ा है तो ऐसे में परीक्षा नही कराने के सुझाव चारों तरफ से आ रहे है। राजस्थान के छात्रों की सेहत का ध्यान रखते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव सतवीर चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील की है।
सतवीर चौधरी ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहाँ कि कोरोना काल में संपूर्ण टीकाकरण के बिना परीक्षाए न हो।
सतवीर चौधरी के अनुसार “माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी आपसे आग्रह हैं, कोरोना संकट में सम्पूर्ण टीकाकरण के अभाव में प्रदेश के बोर्ड परीक्षार्थियों का बिना परीक्षा के वैकल्पिक मुल्याकंन तय हो जिससे उनके भविष्य एवं जीवन को सुरक्षित किया जा सके। अत: सुझावों पर विचार कर विद्यार्थियों के हित में निर्णय करे।
माननीय मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी आपसे आग्रह हैं, कोरोना संकट में सम्पूर्ण टीकाकरण के अभाव में प्रदेश के बोर्ड परीक्षार्थियों का बिना परीक्षा के वैकल्पिक मुल्याकंन तय हो जिससे उनके भविष्य एवं जीवन को सुरक्षित किया जा सके।अत: सुझावों पर विचार कर विद्यार्थियों के हित निर्णय करे| pic.twitter.com/lJ9xMywqXg
— Satveer Choudhary (@SatveerINC) May 31, 2021
सतवीर चौधरी का कहना है कि छात्र हमारे देश का भविष्य है हम परीक्षा के चक्कर में अपने देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही कर सकते है छात्रों एवं समय की पीढ़ा हम सबको समझनी होंगी। तथा कोई वैकल्पिक रास्ता निकालना होंगा।