इजरायल द्वारा फिलिस्तीन के ऊपर किए जा रहें हमलों को लेकर इजरायल के एक सांसद ने अपने ही प्रधानमंत्री की निंदा की हैं. उनका कहना है कि, आज जो हालात पैदा हुए हैं उसके लिए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की नीतियां जिम्मेदार है।
सांसद ओफर कासिफ के मुताबिक़, मैने नेतन्याहू को चेतावनी दी थी कि अगर उनकी सरकार फिलिस्तीनियों के प्रति अपनी नीतियों में बदलाव नहीं करती है, तो इस प्रकार की स्थिति पैदा हो सकती है।
द लल्लनटॉप की रिपोर्ट के मुताबिक़, सांसद ओफर कासिफ ने अलजजीरा से बात करते हुए कहा कि, हम निर्दोष लोगों पर किसी भी तरह के हमले की हम निंदा करते हैं. मैंने कई बार प्रधानमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि, आपकी नीतियों की कीमत हम सबको चुकानी पड़ेगी।
बेंजामिन नेतन्याहू की नीतियों से खासकर दोनों तरफ जो निर्दोष लोगों को नुकसान होगा, लेकिन वह नहीं माने और आज दुर्भाग्य से वही हो रहा हैं दोनों तरफ़ से निर्दोष लोग मारे जा रहें हैं।
ओफर कासिफ का कहना है कि इजरायल की सरकार एक फासीवादी सरकार हैं, यह फिलिस्तीनियों के खिलाफ नरसंहार का समर्थन करती है।