कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है देश के ज्यादातर राज्य कोरोना की दूसरी लहर से ग्रसित है कुछ फरिश्तों को छोड़कर कोई मदद करने वाला नही है।
देश की राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग दम तोड़ रहे है शमशान घाट और कब्रिस्तान में शवों के लिए जगह कम पड़ रही है। चारों तरफ चीखों का समंदर सुनाई पड़ता है।
ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलीमिन (एआईएमआईएम) के सदर बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली के बिगड़े हालात पर सख्त अल्फाज़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहाँ है कि “दिल्ली में लोग मरते रहें ओर बादशाह नरेन्द्र मोदी अपने महल में आराम करते रहें”
Delhi me Log marte rahe aur Badshah @narendramodi apne mahel me aaram karte rahe. – Barrister @asadowaisi pic.twitter.com/vZrQBbHko3
— AIMIM (@aimim_national) April 28, 2021
प्रधानमंत्री मोदी का आवास दिल्ली में स्थित है और दिल्ली के हालात इतने बिगड़ने पर एक बार भी प्रधानमंत्री घर से बाहर निकलकर लोगों का हाल जानने नही आएं।
दिल्ली के मौजूदा हालात को लेकर न तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और न ही भाजपा की तरफ से अभी तक कोई भी राहत पहुंचाई गयी है मोदी के साथ-साथ उनके सातों सांसद भी अपने महलों में आराम से सो रहे है।
असदुद्दीन ओवैसी देश के मौजूदा हालात को लेकर सभी से अनुरोध कर चुके है कि यह वक्त बंगलों में बैठने का नही है बल्कि देश की जनता के साथ खड़े होने का है उसकी मदद करने का है।