Journo Mirror
भारत

अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ रखने का प्रस्ताव पास, वरिष्ठ वकील महमूद प्राचा बोले- हम सभी को इसका विरोध करना चाहिए

उत्तर प्रदेश में जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से सिर्फ उर्दू नामों को बदलने का काम सबसे तेज़ी से चल रहा है।

इलाहाबाद का प्रयागराज, फैज़ाबाद का अयोध्या तथा मुगल सराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखने के बाद अब योगी सरकार ने अलीगढ़ का भी नाम बदलने का मन बना लिया है।

जिला पंचायत चुनाव में मिली जीत का फायदा उठाते हुए भाजपा ने अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ रखने का निर्णय लिया है।

जिला पंचायत की बैठक में सर्वसम्मति से अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ रखने का प्रस्ताव पास हो गया है।

जिला पंचायत सदस्य केहरी सिंह और उमेश यादव ने अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ रखने का प्रस्ताव रखा था जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास करके सरकार के पास भेज दिया है।

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील महमूद प्राचा ने अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ रखने का विरोध करते हुए कहा है कि “हम सब को इसको रोकना होगा तथा हम सभी को इसका विरोध करना चाहिए।”

Related posts

Leave a Comment