Journo Mirror
India Politics

एक्शन मोड में राहुल गांधी, पत्रकार के सवाल पर तुरंत लिया एक्शन, एक्टिविस्ट सोनी सोरी के घर पहुंची बिजली

आजकल राहुल गांधी एक्शन मोड में नज़र आ रहें हैं, जो भी उनके सामने कांग्रेस शासित राज्यों की शिकायत लेकर आ रहा हैं वह तुरंत उन शिकायतों का समाधान कर रहें है।

हरियाणा पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा के बीच में एक प्रेस कांफ्रेंस का अयोजन किया गया, जिसमें जाने माने पत्रकार मंदीप पुनिया ने राहुल गांधी से इंटरनेशनल एक्टिविस्ट सोनी सोरी को परेशानी को लेकर सवाल किया, जिसके बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया तथा उस शिकायत का समाधान कर दिया।

पत्रकार मंदीप पुनिया ने राहुल गांधी से पूछा कि, आप लगातार कह रहे हैं डर का माहौल है नफरत फैल रही है, छत्तीसगढ में आपकी सरकार है,वहां पर इंटरनेशल ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट सोनी सोरी के घर की बिजली काट दी गई है वो अंधेरे में रह रही है, इस यात्रा के ज़रिए आप कह रहे हैं कि, सिविल साेसायटी पत्रकार वकील जो जो सेक्शन डरा हुआ है, उसके मन के डर को आप कम करना चाहते हैं, तो साेनी साेरी जो कि इंटरनेशनल एक्टिविस्ट हैं वाे डर के अंधेरे में बैठी हुई हैं, वहां आपकी सरकार है. अगर आपकी सरकार केंद्र में आ गईं तो जो छत्तीसगढ़ में हो रहा हैं वहीं होगा क्या?

इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, सोनी सोरी के बारे में जो आपने बताया हैं हम उसको देखेंगे।

इसके तुरंत बाद छत्तीसगढ़ प्रशासन एक्शन मोड में आ गया तथा अगले ही दिन उनके घर की बिजली आ गईं।

इसपर पत्रकार आलोक पुतुल का कहना है कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सवाल होते ही सोनी सोरी के घर लौटी बिजली. सोनी सोरी एक माह से अपनी सुरक्षा में तैनात जवानों के साथ अंधेरे में रह रहीं थीं. राहुल गांधी से पत्रकार मंदीप पुनिया ने इस पर सवाल किया तो देर रात विभाग ने बिना कुछ कहे बिजली जोड़ दी।

हालांकि आपको बता दें कि, सोनी सोरी की बिजली इसलिए काटी गई थीं क्योंकि उन्होंने बिजली का बिल नहीं भरा था।

Related posts

Leave a Comment