Journo Mirror
भारत

देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग को लेकर राहुल गांधी ने BJP को घेरा, बोले- 2014 से पहले “लिंचिंग” शब्द सुनने में भी नहीं आता था

हिंदुस्तान में मुसलमान और दलितों को निशाना बनाकर की जा रहीं मॉब लिंचिंग पर राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि “2014 से पहले ‘लिंचिंग’ शब्द सुनने में भी नहीं आता था।”

राहुल गांधी ने मोदी सरकार के राज में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “थैंक्यू मोदी जी” कहा.

आपको बता दे कि राहुल गांधी का ट्विट आने से पहले झारखंड विधानसभा में मॉब लिंचिंग के खिलाफ़ बिल पास हुआ था।

झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार ने मॉब लिंचिंग पर लगाम लगाने के लिए ‘भीड़ हिंसा एवं भीड़ लिंचिंग निवारण विधेयक’ का मसौदा मंगलवार को सदन में पास करवा लिया हैं. इस बिल के अनुसार मॉब लिंचिंग के दोषी को आजीवन कारावास और 25 लाख रुपये तक के जुर्माने की कड़ी सजा का प्रावधान हैं।

इससे पहले मणिपुर, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में भी मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून बन चुका है।

Related posts

Leave a Comment