राजस्थान में जैसे ही विधानसभा चुनाव नज़दीक आते जा रहें हैं वैसे ही मुस्लिम समुदाय के ख़िलाफ़ नफरती हिंसा बढ़ती ही जा रहीं हैं, ताज़ा मामला कोटा ज़िले का हैं।
बीते बुधवार को मेडिकल कालेज में फर्स्ट ईयर के मुस्लिम छात्र मोहम्मद उमैर के साथ कुछ कट्टरपंथियों ने दुर्व्यवहार करते हुए मार पिटाई की हैं।
पीड़ित छात्र के मुताबिक़, 23 सितंबर 2023 को लगभग 10 बजे मैं अपने मित्र के घर जा रहा था. तभी रास्ते में मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार के पास पीछे से आ रही एक कार मेरी स्कूटी के सामने आकर रूकी. मैं वहाँ से किसी प्रकार अपनी गाड़ी निकालकर आगे निकल गया।
थोड़ा देर बाद उसी कार ने अहिंसा सर्कल के पास मेरी स्कूटी को टक्कर मारी, जिसके बाद में रुक गया, इसके बाद उन्होंने मेरी दाढ़ी और हाथ खींचकर जबरन अपनी कार में बैठाया और अपशब्द कहते हुए पीटने लगें।
पीड़ित ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, आरोपियों ने मुझसे जबरन जय श्रीराम के नारे भी लगवाएं हैं, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों सूरज और विष्णु को गिरफ्तार कर लिया है।
इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 493/23, 323, 341, 342, 34, 295A के तहत एफआईआर दर्ज़ की हैं।