ऑपरेशन ब्लू स्टार की बर्सी पर लंदन में खालिस्तानी समर्थक सैकड़ो सिखों ने रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।
रैली के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने अपनी जेब से तिरंगा निकाला तथा उसको जमीन पर फेंक कर आग के हवाले कर दिया। उसके बाद उसी वयक्ति ने एक ओर तिरंगा निकाल कर उसको भी आग लगा दी।
रैली में मौजूद लोगों ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाएं। जब तिरंगे जल गए तो दो पुलिस वाले आए और बचे हुए टुकड़े उठा कर ले गए।
पुलिस का कहना है कि लंदन में तिरंगा जलाना अपराध नही है इसलिए किसी पर भी कोई कार्रवाई नही होंगी।
हिन्दूस्तान हाई कमीशन का कहना है कि हमने इस मामलें को संज्ञान में लिया है तथा तिरंगा जलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई करने की मांग की है।