उत्तर प्रदेश में दलितों पर अत्याचार लगातार बढ़ता ही जा रहा है प्रदेश में आए दिन दलितों के साथ मार-पीट एवं माब लिचिंग के मामले आते रहते है।
ललितपुर के थाना बालाबेहट के मुड़ारी में दबंगो ने दलित परिवार को राम राम न कहने पर बेरहमी से पीटा। तथा उनको जातीसूचक गालियाँ भी दी।
दबंगो ने दलितों को घर में बंद करके परिवार समेत पीटा जिसमें महिला समेत 4 लोग घायल हो गए है। तथा सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया है।
पीड़ित परिवार का कहना है हमने दबंगो से राम राम नही की जिससे वह गुस्सा हो गए तथा हम सबको कमरे में बंद करके पीटने लगें।
परिवार एसपी को पत्र लिखकर अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई करने की मांग की है तथा इंसाफ की उम्मीद जताई है।