जम्मू कश्मीर में सेना ने एक मुठभेड़ में तीन युवकों को मार गिराया हैं, जिसके बाद से इलाके के लोगों ने सेना पर गंभीर आरोप लगाएं हैं।
सुरक्षाबलों ने रामबाग फ्लाईओवर के नीचे एक सेंट्रो कार में जा रहे तीन युवकों को एक मुठभेड़ में मार गिराया हैं. पुलिस के अनुसार तीनों युवक लश्कर-ए-ताइबा के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के सदस्य थे।
मुठभेड़ के बाद घटना स्थल पर मौजूद चश्मदीदो का आरोप हैं कि सुरक्षाबलों ने तीन लड़कों को सैंट्रो कार से बाहर निकाला तथा सड़क पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
इस घटना की एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं जिसमे दावा किया जा रहा हैं कि “तीनों युवक निहत्थे थे. तीनों को एक वाहन से नीचे घसीटा गया जिसके बाद सुरक्षाबलों ने हमारे सामने उनको मार दी।”
इस घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल के पास जमा हो गए तथा नारेबाजी करने लगें. स्थानीय लोगों का दावा हैं कि मारे गए लोग निर्दोष थे।
सोशल एक्टिविस्ट कासिफ अर्सलान के अनुसार “श्रीनगर के रामबाग इलाके में उस जगह के पास खून के धब्बे जमा हो गए जहां पुलिस ने तीन संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया है. वहीं स्थानीय चश्मदीदों ने दावा किया है कि, “तीन लड़कों को एक सैंट्रो कार से बाहर निकाला गया और सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई”।
https://twitter.com/KashifArsalaan/status/1463563955087941636?t=FFm0H6vY_Jm-e6ssi6xUZA&s=19
कासिफ अर्सलान ने एक विडियो शेयर करते हुए लिखा हैं कि “श्रीनगर, भारतिय सेना द्वारा 3 नौजवानों को रामबाग में लाया गया और बिना किसी वजह वैन से निकाल कर गोली मार दी गई, स्थान लोगों का कहना है नौजवान किसी चीज़ का विरोध नहीं कर रहे थे, और न ही वो भागने की कोशिश कर रहे थे।
https://twitter.com/KashifArsalaan/status/1463614421599604737?t=HNTiUtKrSxbMlprxB8L3_w&s=19