बिहार में भी कोरोना वायरस लगातार पैर पसारता जा रहा है लेकिन नीतीश सरकार वायरस से लड़ने की बजाएं हाथ पे हाथ रखकर बैठी है।
बिहार की राजधानी पटना में हालात बहुत ज्यादा खराब हो चुके है। अस्पतालों में इलाज़, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं बेड न मिलने के कारण लोग दम तोड़ रहे है।
बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ता देख मढौरा से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने सारण के कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का मुफ्त में इलाज़ करने निर्णय लिया है।
विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने इलाके के लोगों की सहूलियत के लिए 11 एक्सपर्ट डाक्टरों के हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है जो हर समय लोगों की मदद करेंगे।
सारण की धरती गरीबों के मसीहा लालू जी की कर्म भूमि रही है उनका सिपाही जितेंद्र के रहते भर में सारण के किसी भी गरीब को तकलीफ होने नहीं दूंगा, अगर सारण में कोई भी करोना संक्रमित मरीज है तो दिए गए नंबर पर आप संपर्क करें और अपना इलाज कराएं मुफ्त में… pic.twitter.com/QPSuKDqmSP
— Jitendra Kumar Rai (@JitendraRaiMLA) April 25, 2021
जितेन्द्र कुमार राय का कहना है कि सारण की धरती गरीबों के मसीहा लालू जी की कर्म भूमि रही है उनका सिपाही जितेंद्र के रहते भर में सारण के किसी भी गरीब को तकलीफ होने नहीं दूंगा, अगर सारण में कोई भी करोना संक्रमित मरीज है तो दिए गए नंबर पर आप संपर्क करें और अपना इलाज कराएं मुफ्त में।