पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हाल ही में घटित घटना ने पूरे देश में बवाल मचा दिया हैं. कुछ लोग इसको पब्लिसिटी स्टंट कह रहें हैं तो कुछ लोग प्रधानमंत्री की साज़िश बता रहे हैं।
खबरों के मुताबिक़ पंजाब दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक हुई थीं जिसके कारण प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित किए बिना ही वापस दिल्ली लौट आए।
लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर की जा रहीं विडियो में देखने पर पता चलता हैं कि जो लोग प्रधानमंत्री का विरोध कर रहें थे उनके हाथ में बीजेपी के झंडा था तथा नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर अपनी सुरक्षा में हुई चूक की सारी जानकारी साझा की हैं. जिस पर राष्ट्रपति ने चिंता जाहिर की हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रपति से शिकायत करने पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री को पाकिस्तान जाने की सलाह दी हैं।
सुरेंद्र प्रसाद यादव के अनुसार “जिन्हें भारत में रहने में और घूमने में डर लगता है. वो पाकिस्तान चले जाए।”
जिन्हें भारत में रहने में, घूमने में डर लगता है। वो पाकिस्तान चले जाए। @narendramodi
— Surendra Prasad Yadav (@iSurendraYadav) January 5, 2022