Journo Mirror
भारत

फेक एनकाउंटर केस की पैरवी कर चुके रॉबिन मोगेरा अब राहुल गांधी के केस की सुनवाई करेंगे, अमित शाह के भी वकील रह चूके हैं

राहुल गांधी की मुश्किलों में और ज्यादा इज़ाफ़ा होने वाला हैं क्योंकि अब उनके केस की सुनवाई अमित शाह के वकील रह चूके रॉबिन मोगेरा करेंगे।

“मोदी सरनेम कंट्रोवर्सी” के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसदी भी गई थीं तथा सूरत कोर्ट द्वारा उनको 2 साल की सजा भी सुनायी गईं थीं।

इस मामले में राहुल गांधी ने सेशन कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी दोषसिद्धि पर रोक लगाने की अपील की थी, जिस पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रॉबिन मोगेरा सुनवाई करेंगे।

आपको बता दें कि, रॉबिन मोगेरा तुलसी प्रजापति फेक एनकाउंटर केस में अमित शाह के वकील रह चुके हैं, तुलसी प्रजापति सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर में चश्मदीद गवाह थे।

आरोप है कि गुजरात के तत्कालीन गृह राज्यमंत्री शाह पर इस एनकाउंटर की साजिश रचने का आरोप है।

सीबीआई का दावा था कि 2005 में सोहराबुद्दीन शेख और उसकी पत्नी कौसर बी को गुजरात के एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड ने हैदराबाद से पकड़ा और गांधीनगर में मार दिया. इस मामले के गवाह तुलसीराम प्रजापति की भी 2006 में एक एनकाउंटर में हत्या कर दी गयी थी।

Related posts

Leave a Comment