Journo Mirror
भारत

रुड़की: पुलिस पर जिम ट्रेनर ‘वसीम’ को गोली मारकर तालाब में फेंकने का आरोप, परिजनों ने मांगा इंसाफ

उत्तराखंड के रुड़की में मुस्लिम जिम ट्रेनर की हत्या ने पुलिस की कार्यवाही को एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है, पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने मुस्लिम जिम ट्रेनर की हत्या की है।

आरोप है कि 22 वर्षीय जिम ट्रेनर वसीम को पहले गोली मारकर तालाब में फेंका गया और उसके बाद वही डूबोकर उसकी हत्या कर दी।

जानकारी के मुताबिक, रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर में जिम ट्रेनर वसीम अपनी बहन के घर से खाना ख़ाकर आ रहा था, रास्ते में उसे गौ स्क्वायड की टीम ने पकड़कर गोली मार दी और मार-पिटाई करने के बाद तालाब में फेंक दिया।

पत्रकार ज़ाकिर अली त्यागी के मुताबिक, पुलिस की टीम तालाब के चारों तरफ़ बंदूक लेकर खड़ी हो गई और वसीम से कहा कि बाहर निकला तो गोली मार देंगे, ग्रामीणों ने युवक को बचाने की कोशिश तो पुलिस ने उन्हें भी गोली मारने की धमकी देकर भगा दिया. जिसके बाद घायल वसीम की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

इस संबंध में सीओ रुड़की नरेंद्र पंत का कहना है कि गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने एक स्कूटी सवार को गोमांस के साथ गिरफ्तार करने का प्रयास किया था, लेकिन वह बचने के लिए तालाब में कूद गया, जिसके बाद तालाब में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई।

स्थानीय विधायक वीरेंद्र जाती के मुताबिक, युवक के साथ मारपीट की गई उसे तालाब में फेका गया उसे बाहर नहीं आने दिया गया, हम प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और लड़के की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाए।

Related posts

Leave a Comment