भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेते हुए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में तैनात एक जवान ने तीन मुस्लिम युवकों समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।
इस आतंकवादी घटना के पीछे धार्मिक नफ़रत को एक बहुत बड़ी वजह बताया जा रहा हैं, क्योंकि आरोपी ने जिस तरीके से चुन चुन कर मुसलमानों को मारा हैं यह बहुत बड़ी प्लानिंग के ज़रिए ही संभव हो सकता हैं।
जानकारी के मुताबिक़, कांस्टेबल चेतन कुमार चौधरी एस्कॉर्ड ड्यूटी प्रभारी एएसआई टीका राम मीणा के साथ जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन (12956) में तैनात था।
बीते सोमवार को लगभग सुबह 5 बजे जैसे ही ट्रेन पालघर और बोरिवली स्टेशन के बीच पहुंची तो आरोपी चेतन कुमार ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से सहायक निरीक्षक (एएसआई) और तीन मुस्लिम यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी।
चेतन कुमार चौधरी ने सबसे पहले एएसआई टीका राम मीणा को चलती ट्रेन में गोली मारी उसके बाद वह अन्य डब्बों में गया और चुन चुन कर तीन मुस्लिम यात्रियों को अपना निशाना बनाया।
इस घटना में सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात यह रहीं की आरोपी ने गोली मारने के बाद कहा कि, हिंदुस्तान में रहना हैं तो योगी मोदी कहना होगा।
पत्रकार ज़ाकिर अली त्यागी के मुताबिक़, “पाकिस्तान से ऑपरेट हुए हो, मीडिया भी दिखा रहा है, हिंदुस्तान में रहना है तो मोदी-योगी है बस, और ठाकरे” यह कहते हुए जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में RPF के कॉन्स्टेबल चेतन कुमार ने मधुबनी के अब्दुल क़ादिर (58), मोहम्मद हुसैन , जयपुर के असगर कई (चूड़ी विक्रेता) व ST जाति के ASI तिकाराम मीणा की गोली मारकर हत्या कर दी।
चेतन कुमार ने पहले ASI तिकाराम मीणा की हत्या की, उसके बाद अलग अलग कोच से मुस्लिमों को तलाश कर करके गोली मार मौत के घाट उतारा गया, यह उन्ही नफऱती भाषणों का असर है जिनमे आये दिनों मुस्लिमों के नरसंहार की अपीलें होती रही है, चेतन कुमार नामक आतंकी ने आज ASI के साथ साथ 3 मुस्लिम मज़दूरों को मौत के घाट उतार दिया है, अब आप चाहों तो इस आतंकी का ख़ूब स्वागत और समर्थन कर सकते है जैसा पहले होता रहा है।
अब सवाल यह उठता हैं कि, आरोपी ने तीन मुस्लिम युवकों की पहचान कैसे की? क्योंकि उसने सभी को चुन चुन कर मारा था और चुन चुन कर मारने का मतलब सभी यात्रियों की जानकारी निकालकर कर पहले उनकी रेकी की गई और फिर उनको निशाना बनाया गया होगा।
मतलब साफ हैं कि आरोपी मानसिक रूप से परेशान नहीं था अगर वह मानसिक रुप से परेशान होता तो अंधाधुंध गोलियां चलाता ना कि चुन चुन कर तीन मुस्लिम यात्रियों को मारता।