Journo Mirror
India

आदिपुरुष की सफ़लता पर जश्न मनाने वाले मनोज मुंताशीर को साध्वी प्राची ने लिया आड़े हाथ, बोली- हिन्दू आस्था की ऐसी तैसी करके सेलिब्रेशन कर रहे हो

रामायण की महागाथा पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर बवाल मचा हुआ हैं, हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों ने इस फ़िल्म के कुछ डायलॉग पर कड़ी आपत्ति दर्ज़ कराई हैं।

जिन डायलॉग को लेकर विवाद हैं वह इस प्रकार हैं – ‘जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा उसकी लंका लगा देंगे’, ”कपड़ा तेरे बाप का. तेल तेरे बाप का. आग भी तेरे बाप की. और जलेगी भी तेरे बाप की’, ”ए तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने चला आया. मरेगा बेटे आज तू अपनी जान से हाथ धोएगा’ और ‘मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेष नाग को लंबा कर दिया।

इन विवादित डायलॉग को लिखने वाले मनोज मुंताशिर शुक्ला आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं, सोशल मीडिया पर इनको जमकर निशाना बनाया जा रहा हैं।

इतने बड़े विवाद के बाद भी मनोज मुंताशिर इस फ़िल्म की सफलता का जश्न मना रहें हैं, इन्होने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर जश्न मनाते हुए लिखा कि, आभार मेरे देश, जय श्री राम।

मनोज मुंताशिर द्वारा फ़िल्म की सफलता का जश्न मनाने पर साध्वी प्राची ने उनको आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, हिन्दू आस्था की ऐसी की तैसी करके celebrate कर रहे हो. आभार नहीं. माफी माँगों देश की जनता से।

Related posts

Leave a Comment